अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया

अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया

अमृत भारत एक्सप्रेस का हरि झंडी दिखाकर रवाना किया।

अमृत भारत रेलगाड़ी शेखपुरा स्टेशन पर भव्य स्वगत किया गया। सप्ताह में एक दिन चलने वाली इस रेलगाड़ी का स्वागत करने में शेखपुरा के स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पूरी दिलचस्पी दिखाई,मगर कोई सांसद या विधायक नहीं आए। वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता शंभू यादव के साथ जमुई के क्षेत्रीय सांसद के प्रतिनिधि सचिन सौरभ,राज्यसभा सांसद के प्रतिनिधि विपिन मंडल,लोजपा अध्यक्ष इमाम गजाली,रेलयात्री संघ के अध्यक्ष रंजीत कुमार के साथ दानापुर रेल मंडल के वाणिज्य प्रबंधक अभिषेक तिवारी,शेखपुरा के स्टेशन प्रबंधक भागवत रविदास भी शामिल हुए। स्टेशन पर उषा पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने समूह बनाकर इस रेलगाड़ी का स्वागत किया। रेलवे के वाणिज्य प्रबंधक ने बताया क्यूल-गया रेलखंड और शेखपुरा जंक्शन पर अभी और रेल सुविधा बढ़ाए जाने पर काम चल रहा है। रेल आंदोलन से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता शंभू यादव ने मालदह टाउन से लखनऊ तक चलने वाली इस ट्रेन का परिचालन और शेखपुरा में इसका ठहराव केंद्र सरकार की मेहरवानी है। आने वाले दिनों में दूसरी ट्रेनों के ठहराव और परिचालन के लिए फिर से नया आंदोलन शुरू होगा। सांसद प्रतिनिधियों विपिन मंडल,सचिन सौरभ व लोजपा नेता इमाम गजाली ने अमृत भारत ट्रेन का परिचालन और शेखपुरा में इसके ठहराव को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी धन्यवाद दिया। शुक्रवार को उदघाटन के बाद 24 जुलाई से इसका नियमित परिचालन होगा।