बरसाना में नंदोई और जेठ पर दुष्कर्म के प्रयास काआरोप

मथुरा। बरसाना थाना क्षेत्र की एक महिला ने जेठ व ननदोई पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है। पति को बताने पर उसने मारपीट की और कमरे में बंधक बना दिया। पीड़िता ने पर्ची में पिता का नंबर सड़क पर फेंका। इसे पढ़कर एक राहगीर ने महिला के पिता को सूचना दी। इसके बाद पिता ने पुलिस की मदद से अपनी बेटी को मुक्त कराया। महिला ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
एसएसपी कार्यालय पहुंची राजस्थान की रहने वाली विवाहिता ने बताया कि उनकी शादी नौ फरवरी 2019 को बरसाना थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। शादी के बाद से ही उसके साथ मारपीट होने लगी। 14 मार्च को होली के दिन ससुराल में ननदोई बरसाना आए हुए थे। जेठ के साथ उन्होंने भांग और फिर शराब का सेवन किया। परिवार के लोग होली खेलने इधर-उधर चले गए। पीड़िता घर पर अकेली थी। दोपहर में जेठ व ननदोई कमरे में आ गए और दुष्कर्म का प्रयास किया। पीड़िता के चिल्लाने पर घर के अन्य लोग व पड़ोसी आ गए। इसके बाद आरोपी मौके से भाग गए। उसने ननदोई और जेठ की हरकत से पति को अवगत कराया। इससे नाराज होकर ससुरालीजन ने उनके साथ मारपीट की और घर में कैद कर दिया। 19 अप्रैल को बरसाना पुलिस की मदद से उसके पिता ने मुक्त कराया। सोमवार को पीड़िता एसएसपी कार्यालय पहुंची। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रार्थना पत्र दिया। एसएसपी श्लोक कुमार ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।