मथुरा । नेपाल बार्डर से तस्करी कर लाई गयी अफीम, चरस की बडी खेप को मथुरा पुलिस ने बरामद कर लिया है जिसकी अनुमानित कीमत करीब 30 लाख रूपये है,

मथुरा । नेपाल बार्डर से तस्करी कर लाई गयी अफीम, चरस की बडी खेप को मथुरा पुलिस ने बरामद कर लिया है जिसकी अनुमानित कीमत करीब 30 लाख रूपये है,

मथुरा । नेपाल बार्डर से तस्करी कर लाई गयी अफीम, चरस की बडी खेप को मथुरा पुलिस ने बरामद कर लिया है जिसकी अनुमानित कीमत करीब 30 लाख रूपये है, थाना जैंत पुलिस व एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स आगरा जोन की संयुक्त टीम ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले दो अभियुक्तों को तीन किलो अफीम, सौ ग्राम चरस व एक सियाज कार नंबर एचआर 07 वी 1801 सहित गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष उमेश चंद त्रिपाठी ने बताया कि जैंत पुलिस एवं एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स आगरा जोन आगरा की संयुक्त कार्रवाई में चेकिंग के दौरान रात के समय नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले दो अभियुक्तों को दबोचा गया है, उनसे तीन किलो अफीम जिसकी कीमत करीब तीस लाख रुपये, सौ ग्राम चरस तथा एक कार बरामद हुई है, तस्करों ने पुलिस को पूछताछ के दौरान अपने नाम गुरुमैल सिंह निवासी ग्राम सोंटी थाना लाडवा जिला कुरुक्षेत्र हरियाणा व सुल्तान सिंह निवासी जोगना खेड़ा थाना जिला कुरुक्षेत्र हरियाणा बताया है। पूछताछ में बताया कि उन्होंने 2015 में बरेली लखनऊ हाईवे पर फरीदपुर में गुरुनानक ढाबा नाम से एक होटल खोला था, जहां ट्रक ड्राइवर उनसे अफीम व डोडा की मांग करते थे, इसी दौरान एक ट्रक ड्राइवर के माध्यम से करन नामक व्यक्ति से मुलाकात हुई, वो इंफाल का रहने वाला था जिसके माध्यम से अफीम के कारोबार मे जुड़ गए, उसके साथ कई और लोग भी जुड़ गए थे, अफीम की तस्करी करते समय गुवाहाटी में पकड़े गए, फिर एक महिला साथी सलोनी के जरिए काम शुरू किया, 17 जुलाई को अपने साथी के साथ नेपाल बार्डर श्रावस्ती से अफीम लेकर कुरुक्षेत्र जा रहा थे, तभी पुलिस ने दबोच लिया जिनपर एनडीपीएस एक्ट में जीआरपी गुवाहाटी असम, लाडवा थाना कुरुक्षेत्र में पहले भी मुकदमे दर्ज हैं।