मथुरा में कहीं से भी करें प्रवेश, कैमरे की रहेगी आप पर नजर; कान्हा की नगरी में ऐसे होगा क्राइम कंट्रोल

मथुरा में कहीं से भी करें प्रवेश, कैमरे की रहेगी आप पर नजर; कान्हा की नगरी में ऐसे होगा क्राइम कंट्रोल

मथुरा। अपराधियों पर नजर रखने के लिए पुलिस ने जिले के सभी 19 प्रवेश मार्गों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का फैसला लिया है। पहले चरण में आधा दर्जन मार्गों पर कैमरा लगाए जाएंगे। इसके बाद अन्य मार्गों को भी कैमरों से लैस कर दिया जाएगा। एसपी देहात ने सभी मार्गों की सूची तैयार कर एसएसपी श्लोक कुमार को भेज दी है। एसएसपी की संस्तुति के बाद सूची मुख्यालय भेजी जाएगी। राजस्थान और हरियाणा से सीमा सटी होने के कारण मथुरा में आपराधिक गतिविधियां अधिक होती हैं। आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के बाद अपराधी सीमा पार चले जाते हैं और पुलिस उन्हें जिले के अंदर खोजती रहती है। इसके अलावा हरियाणा में शराब सस्ती होने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग और यमुना एक्सप्रेस वे होते हुए बिहार तक इस शराब की सप्लाई होती है। पुलिस बार्डर पर बैरियर लगाकर चेकिंग भी करती है, लेकिन तस्कर आसपास के मार्गों से होते हुए निकल जाते हैं। एसपी देहात सुरेश चंद रावत ने बताया कि जिले की सीमा में प्रवेश करने वाले कुल 19 मार्ग हैं। इसमें कुछ अंतरराज्यीय तथा कुछ अंतर्जनपदीय हैं। पुलिस ने इसमें से 48 प्वाइंट ऐसे तय किए हैं जहां सीसीटीवी कैमरा लगना आवश्यक है। पहले चरण में 20 प्वाइंटों पर कैमरा लगाने की योजना तैयार की गई है। अगले चरण में अन्य मार्गों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे