गर्भपात के बाद हुई युवती की मौत सड़क किनारे मिला युवती का शव,चार गिरफ्तार

गर्भपात के बाद हुई युवती की मौत सड़क किनारे मिला युवती का शव,चार गिरफ्तार

गर्भपात के बाद हुई युवती की मौत सड़क किनारे मिला युवती का शव,चार गिरफ्तार


पलिया कला खीरी -- लक्ष्मी  कान्त गुप्ता

पलिया कोतवाली क्षेत्र में पलिया-संपूर्णानगर रोड पर विकासखंड कार्यालय के निकट संदिग्ध अवस्था में सड़क के  किनारे मिले अज्ञात महिला के शव के मामले में पुलिस ने आखिरकार खुलासा करते हुए महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है ।
जानकारी देते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी यादवेंद्र यादव ने बताया बीते दिन शनिवार को सुबह पलिया-संपूर्णानगर रोड पर विकासखंड कार्यालय के निकट संदिग्ध अवस्था में सड़क के किनारे एक महिला का शव पड़ा हुआ मिला था जिसके बाद पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी । वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला के शादीशुदा ना होने के बावजूद गर्भवती होने की बात सामने आई थी और गर्भपात करवाते वक्त ही महिला की मौत हुई थी । सोशल मीडिया पर महिला के शव का फोटो वायरल होने के बाद महिला की शव की पहचान मझगई थाना क्षेत्र निवासी के रूप में हुई थी । बताया जा रहा है मझगई थाना क्षेत्र के ग्राम बेला खुर्द निवासी सर्वेश यादव से महिला का प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसके कारण महिला गर्भवती हो गई थी जिसके बाद महिला का मझगई क्षेत्र के ही झोलाछाप चिकित्सक नीरज चौरसिया निवासी ग्राम गंगापुरवा के क्लीनिक पर महिला का गर्भपात करवाया गया था जिसमें महिला की मौत हो गई थी जिसके बाद महिला के शव को वहां से निकालकर पलिया- संपूर्णानगर मार्ग पर प्रेमी के द्वारा फेंक दिया गया था । उसके बाद पुलिस ने झोलाछाप डॉक्टर नीरज चौरसिया निवासी गंगापुरवा थाना मझगई व सहयोगी नर्स डॉक्टर सोनम साहनी,विकी साहनी निवासी मोहल्ला पठान कोतवाली पलिया
व प्रेमी सर्वेश यादव को गिरफ्तार किया है । जिनको संबंधित धाराओं में कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है ।