Bhagalpur News

मधेपुरा के लोक देवता बाबा विशु राउत मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज अनुमंडल अंतर्गत चौसा प्रखंड मुख्यालय से 8 किलोमीटर दक्षिण लौआ लगान पूर्वी पंचायत के पचरासी स्थल पर भव्य मंदिर अवस्थित है। बाबा विशु राउत धाम को अपनी निजी भूमि लगभग 9 एकड़ प्राप्त है। लगभग 425 वर्षों से प्रत्येक वर्ष मेष सतवा संक्रांति के अवसर पर 14 अप्रैल से 17 अप्रैल चार दिवसीय विभिन्न राज्यों एवं जिलों से आए हुए पशुपालक भक्तों द्वारा बाबा विशु राउत की प्रतिमा पर अपने पशुओं के दूध से बाबा विशु राउत के प्रतिमा को दुग्धाभिषेक किया जाता है। इसके अतिरिक्त सालों भर प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को पशुपालकों द्वारा अपने पशुओं के दूध से बाबा विशु राउत के प्रतिमा को दुग्धाभिषेक किया जाता है जो बैरागन मेला के नाम से प्रसिद्ध है। वार्षिक महोत्सव में प्रत्येक दिन कम से कम एक लाख पशुपालक तथा बैरागन मेला में कम से कम पाँच हजार पशुपालकों द्वारा स्वयं गाय एवं भैंस के कच्चा दूध का दुगधाभिषेक किया जाता है। इस वर्ष भी पिछले वर्ष के भाँति दिनांक 14 अप्रैल 2025 से 17 अप्रैल 2025 तक चार दिवसीय राजकीय मेला का आयोजन किया गया।