पांच दिवसीय प्रांतीय खेल-कूद एवं शारीरिक प्रशिक्षण संपन्न 

बालकों के व्यक्तित्व निर्माण के कुशल कारीगर होते हैं शारीरिक शिक्षक  -विनोद कुमार 

पांच दिवसीय प्रांतीय खेल-कूद एवं शारीरिक प्रशिक्षण संपन्न 

   

रिपोर्ट -भागलपुर - बिहार - कुमारी रजनी 

पांच दिवसीय प्रांतीय खेल-कूद एवं शारीरिक प्रशिक्षण संपन्न 
बालकों के व्यक्तित्व निर्माण के कुशल कारीगर होते हैं शारीरिक शिक्षक  -विनोद कुमार 

भागलपुर.शहर के नरगाकोठी स्थित गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर, सैनिक स्कूल के परिसर में भारती शिक्षा समिति बिहार के तत्वाधान में पांच दिवसीय प्रांतीय शारीरिक एवं खेल-कूद प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हो गया.

कार्यक्रम का शुभांरभ मुख्य अतिथि विभाग प्रमुख विनोद कुमार एवं प्रधानाचार्य अमरेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. वही संचालन चंद्रशेखर कुमार ने किया.

परिचय एवं स्वागत शंभु कुमार ने की. प्रशिक्षण वृत राकेश कुमार पांडेय ने रखा. आभार ज्ञापन जीवन राठौर ने की. इस दौरान चेस,हैंडबॉल, कुश्ती, बैडमिटन, खो खो, वॉलीबाल, बास्केटबॉल , ऐथलेटिक्स,रग्बी, कबड्डी समेत अन्य खेल का प्रशिक्षण दिया गया.

इस दौरान  प्रशिक्षकों ने व्यावहारिक अभ्यास कराए . प्रशिक्षक ने नए नियमों की जानकारी के साथ-साथ प्रतियोगिता संचालन के गुर भी सिखाए. इसके अलावा एलिबिजिटी फॉर्म भरने की जानकारी दी गई. विभाग प्रमुख विनोद कुमार ने कहा कि शारीरिक शिक्षक बालकों के व्यक्तित्व निर्माण के कुशल कारीगर होते हैं.

प्रधानाचार्य ने कहा कि खेलकूद से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता हैं. प्रशिक्षक के रूप सचिन कुमार, प्रतिक राज, विश्वबंधु उपाध्याय, सुदर्शन कुमार प्रगति कुमारी, उदय तिवारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे .

मौके पर जितेंद्र लाल,शशि भूषण मिश्र,गिरीश कुमार द्विवेदी, वंदना कुमारी, रेणु कुमारी, पवन कुमार मिश्र,पूजा राणा,रीना कुमारी, समेत अन्य लोग मौजूद थे.