मारपीट के दूसरे दिन छडगांव में पसरा सन्नाटा

मथुरा। रिफाइनरी थाना क्षेत्र के छड़गांव में सोमवार को बाबा साहब की शोभायात्रा निकालने के दौरान ठाकुर और जाटवों के बीच मारपीट हो गई थी। मंगलवार को गांव में सन्नाटा पसरा रहा। तहरीर न मिलने पर पुलिस ने दोनों पक्षों के 8 लोगों को शांतिभंग की धाराओं में पाबंद कर जेल भेज दिया।
बाबा साहब की शोभायात्रा निकालने पर ठाकुर और जाटव पक्ष के लोगों में मारपीट हो गई थी। मारपीट में जाटव पक्ष ने ठाकुरों के ऊपर पथराव का आरोप भी लगाया। सीओ रिफाइनरी स्वेता वर्मा, थानाध्यक्ष अजय वर्मा के साथ फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गई थीं। पुलिस ने मौके से आठ लोगों को हिरासत में लिया। जबकि दोनों ओर से घायल चार लोगों को अस्पताल भेजा। पुलिस मंगलवार की शाम तक दोनों पक्षों की ओर से तहरीर आने का इंतजार करती रही, लेकिन किसी पक्ष ने तहरीर नहीं दी। सीओ रिफाइनरी स्वेता सिंह ने बताया कि मारपीट में एक के सिर में चोट लगी थी, बाकी किसी के गंभीर चोट नहीं है। यदि पथराव होता तो लोग अधिक संख्या में घायल होते। गांव में शांति है। एक दरोगा और तीन पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। जानकारी मिली है कि दोनों पक्षों में समझौते की बात चल रही है।