बच्चों को स्वस्थ और पौष्टिक भोजन खाने की आदत विकसित करें महिलाएं.... हेमा मालिनी

बच्चों को स्वस्थ और पौष्टिक भोजन खाने की आदत विकसित करें महिलाएं.... हेमा मालिनी

मथुरा। वृंदावन में गेल गैस लिमिटेड के सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत अवंत फाउंडेशन के सहयोग से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आश्रम के ऑडिटोरियम में जनपद की बाल विकास परियोजना मथुरा ग्रामीण मांट एवं चौमुहाँ की कुल 400 गर्भवती महिलाओं एवं कुपोषित बच्चों को पोषण किट का वितरण किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद हेमा मालिनी ने करते हुए उपस्थित महिलाओं से कहा कि अपने बच्चों को स्वस्थ और पौष्टिक भोजन खाने की आदत विकसित करें और बाज़ार में बिकने वाले उत्पादों से परहेज़ करें। उन्होंने महिलाओं को ख़ुद को स्वस्थ और फ़िट रखने और अपने परिवार के सदस्यों की सेहत का ध्यान रखने के लिए भी प्रेरित किया । उन्होंने प्रत्येक महिला को पोषण किट का सही से उपयोग करने के लिए भी प्रेरित किया । गेल गैस लिमिटेड द्वारा समर्थित सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत जनपद के विभिन्न विकास खंड में शिविर लगवाए जाएंगे और कुपोषित बच्चों एवं गर्भवती और धात्री महिलाओं को सुपोषण आहार प्रदान करने हेतु कुल 4450 पोषण किट्स का वितरण किया जाएगा। प्रदान की जाने वाली पोषण किट में विटामिन्स, प्रोटीन और मिनिरल्स युक्त फ्लेक्स सीड्स दलिया सोयाबीन बड़ी गुड़ मूंगफली दाना पीनट न्यूट्रिशन बार मिलेट बेस्ड न्यूट्रिशन बार मिल्क पाउडर पोहा छुआरा भुना चना मुरमुरे इत्यादि सुपोषित वस्तुएं प्रदान की जा रही हैं। कार्यक्रम में अवनीश त्रिपाठी चेयरमैन अवंत फाउंडेशन, प्रधान प्रौद्योगिकी सलाहकार कोयला एवं खान मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इस योजना के विषय में बताया गया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य को बेहतर बनाना और जन-जन तक निरोगी काया को स्वस्थ रखने का संदेश पहुंचाना है। अवंत फाउंडेशन द्वारा सभी लाभार्थियों को निःशुल्क पोषण किट्स उपलब्ध कराई जाएंगी । जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती बुद्धि मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि आम जनता को कुपोषण के प्रति जागरूकता और व्यवहार परिवर्तन के लिए प्रेरित कर कुपोषण को दूर किया जा सकता है और इस कार्य को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा सबसे बेहतर और प्रभावी ढंग से किया जा सकता है आता है वो अपनी भूमिका को और प्रभावी बनाएं। कार्यक्रम में आशीष यादव चीफ जनरल मैनेजर गेल गैस लिमिटेड सोमेश रंजन (रिटायर्ड एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर ओ.एन जी लिमिटेडएवं नवीन पांडेय जनरल मैनेजर अवंत फाउंडेशन भाजपा की महिला मोर्चा के उपाध्यक्ष ममता भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।