गेहूं बेचने में हो परेशानी तो जिला अधिकारी को करें फोन

मथुरा। गेहूं क्रय केंद्रों का निरीक्षण करने के लिए शुक्रवार जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह कृषि उत्पादन मंडी समिति में पहुंचे। उन्होंने मंडी के 6 गेहूं क्रय केंद्रों पर विभिन्न एजेंसियों द्वारा खरीदे गए गेहूं की जानकारी ली। इसके साथ ही मंडी में आढ़तियों द्वारा खरीद भाव, किसानों की व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली। उन्होंने केंद्रों के रजिस्टरों का अवलोकन किया। डीएम ने केंद्रों के प्रभारियों से खरीद की जानकारी ली। केंद्रों पर खरीद कम होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों आने वाले स्थान पर दिशा सूचक चिह्न लगाए जाएं। इसके अलावा मंडी के भावों की रेट सूची प्रदर्शित की जाए। मंडी सचिव को सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए कि किसानों से वार्ता करे तथा उन्हें सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों पर गेहूं बेचने के लिए प्रेरित करे। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। जिला खाद्य विपणन अधिकारी संतोष कुमार यादव ने अवगत बताया कि खाद्य विभाग के 2 क्रय केंद्रों पर 78 किसानों द्वारा कुल 418 मैट्रिक टन खरीद हुई है, पीसीएफ के दो क्रय केंद्रों पर 262 मैट्रिक टन की खरीद, मंडी के एक केंद्र पर 321.05 मैट्रिक टन खरीद एवं एफसीआई के एक केंद्र पर 130 मैट्रिक टन की खरीद शुक्रवार तक हुई है। उन्होंने किसानों से कहा कि यदि कोई केंद्र व्यवस्थापक व प्रभारी आपसे अवैध वसूली करता है तो तत्काल उनके सीयूजी नंबर 9454417512 पर शिकायत कर सकते हैं। इस अवसर पर योगानंद पांडेय, एसडीएम सदर निशा ग्रेवाल, जिला सूचना अधिकारी प्रशांत कुमार सुचारी, मंडी सचिव पंकज शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।