एसी बस में सफर करना हुआ सस्ता, यूपी रोडवेज की बड़ी घोषणा

मथुरा। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की एसी बसों के किराए में 10 प्रतिशत छूट का लाभ यात्रियों को अब 30 सितंबर तक मिलेगा। गर्मी में रोडवेज बसों में यात्रियों को सफर करने में राहत मिलेगी। रोडवेज के अधिकारियों ने बताया कि नए बस स्टैंड से प्रतिदिन शाम को जनरथ बस का संचालन हो रहा है। उन्होंने बताया कि एसी बस में अभी तक 30 अप्रैल तक 10 फीसदी छूट थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 30 सितंबर तक कर दिया गया है। नए बस स्टैंड के स्टेशन इंचार्ज राजेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि यात्रियों को बेहतर सुविधाओं को देने के लिए परिवहन निगम एसी बसों के किराए में कटौती जारी रखेगा। निगम ने यात्रियों की सहूलियत के लिए किराए में एसी की बसों में 10 प्रतिशत की छूट दी है। छूट मिलने के बाद मथुरा से कानपुर और लखनऊ जाने वाली एसी बस के किराए में कटौती कर दी गई है। उन्होंने बताया कि लखनऊ का पहले 923 रुपये किराया था, अब छूट के बाद 839 रुपये यात्री को देना होगा। इसके साथ ही कानपुर का 673 रुपये किराया कर दिया गया है। एआरएम मदन मोहन शर्मा ने बताया कि एसी में 10 प्रतिशत की छूट का समय बढ़ा दिया है, ऐसे में जनरथ सेवाओं सहित अन्य सभी एसी बसों में 10 प्रतशित छूट मिलती रहेगी।