गोवर्धन, गांव आंनयोर मे दर्जनों बंदर मृतक मिलने से लोगो में आक्रोश

गोवर्धन के गांव आंनयोर के गोविंद कुंड के पास दर्जनों बंदर मृतक पाए गए ।
गोवर्धन के गिर्राज परिक्रमा मार्ग आंनयोर गांव के पास गोविंद कुंड पर दर्जनों बंदर मृतक पाए जाने पर गांव वालों और गौ रक्षक दल में भारी आक्रोश देखने को मिला।
मौके पर पशु चिकित्सक टीम और गोवर्धन पुलिस मौके पर पहुंचे बंदरों को अपने कब्जे में लिया ।
चिकित्सकों द्वारा एक घायल बंदर के सिर में एयर गन का छर्रा लगा पाया गया।
गांव वालों के अनुसार जानकी दास महंत पर बंदरों को मरवाने का लगाया आरोप। पुलिस के द्वारा आश्रम में रह रहे एक विदेशी व्यक्ति जिसका यूक्रेन का नाम इगर तथा ब्रिज का नाम सुंदर है को हिरासत में ले लिया गया। इस घटना से गांव वालों तथा गौ रक्षा दल में भारी आक्रोश देखने को मिला