तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा- ‘सड़क तो छोड़िए अब तो संसद में खुलेआम झूठ बोला जा रहा है

तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा- ‘सड़क तो छोड़िए अब तो संसद में खुलेआम झूठ बोला जा रहा है

शंकर कुमार यादव - उप सम्पादक 

बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, इसलिए राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से तैयारी कर रही हैं. वहीं, तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि सड़क तो छोड़िए, अब तो संसद में खुलेआम झूठ बोला जा रहा है.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री कह रहे है कि मोदी जी ने बिहार में 157 नए मेडिकल कॉलेज खोल दिए है, क्या किसी ने उनके झूठ को सत्यापित किया? अगर भाजइयों की झूठ मापने का कोई पैमाना होता, तो वह टूट कर चूर-चूर हो जाता. 

बिहार के बारे में झूठ बोलते रहेंगे’

इस वर्ष बिहार में चुनाव है. इसलिए ये लोग अब सोते-जागते, उठते-बैठते केवल और केवल बिहार के बारे में झूठ बोलते रहेंगे, झूठी घोषणाएं करते रहेंगे. सच्चाई यह है कि बिहार में अभी कुल 12 सरकारी मेडिकल कॉलेज है, जबकि 9 निजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हैं.

यथार्थ यह है कि आधे से अधिक सरकारी मेडिकल कॉलेज 2005 में NDA सरकार के गठन से पूर्व के है. 2015-2017 की अल्प अवधि में जब राजद के पास स्वास्थ्य विभाग था, तब प्रथम बार राज्य में 5 नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों की स्वीकृति देकर कार्यारंभ किया गया था. 

लंबे-चौड़े दावे और वादे करेंगे

वहीं, तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर आगे लिखा है कि चुनावी वर्ष में देशभर के भाजपाई राजनीतिक पर्यटन के लिए अब बिहार आएंगे-जाएंगे, झूठी घोषणाएं करेंगे, लंबे-चौड़े दावे और वादे करेंगे, लेकिन यह नहीं बतायेंगे