प्रेम प्रसंग में विवाद : युवक ने भाई की साली की हत्या कर खुद को भी किया शूट

प्रेम प्रसंग में विवाद : युवक ने भाई की साली की हत्या कर खुद को भी किया शूट

यूपी के आगरा जिले के एत्मादपुर थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते बुधवार दोपहर एक युवक ने भाई की साली की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को भी गोली मारकर जान दे दी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।

मृत युवक की पहचान टूंडला निवासी दीपक के रूप में हुई है। बताते हैं कि दीपक का दो साल से गांव रहन कला निवासी अपने भाई की साली से प्रेम प्रसंग था। बताया जा रहा है कि बुधवार दोपहर दोनों के बीच फोन पर किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।

गुस्से में दीपक बाइक से अपने गांव से युवती के घर पहुंचा और घर के अंदर ही तमंचे से उसके सिर में गोली मार दी। इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली। गोलियों की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे तो दोनों को खून से लथपथ पाया।

परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज। पुलिस ने घटनास्थल से तमंचा बरामद किया है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।