दारोगा ने मंदिर में महिला कांस्टेबल की भरी मांग, एसडीपीओ और थानाध्यक्ष ने जताई खुशी।

बेलहर थाना में पदस्थापित पी एस आई राजेश कुमार और चांदन थाना में कार्यरत महिला कांस्टेबल स्वीटी कुमारी के बीच चल रहा था पिछले दो साल से प्रेम प्रसंग"

दारोगा ने मंदिर में महिला कांस्टेबल की भरी मांग, एसडीपीओ और थानाध्यक्ष ने जताई खुशी।
बेलहर थाना में पदस्थापित पी एस आई राजेश कुमार और चांदन थाना में कार्यरत महिला कांस्टेबल स्वीटी कुमारी के बीच चल रहा था पिछले दो साल से प्रेम प्रसंग" 
बांका: शंकर कुमार यादव - जिले के ही चांदन थाना की महिला कांस्टेबल सह सी सी टी एन एस और बेलहर थाना में प्रतियुक्त अवर निरीक्षक के बीच दो साल से चल रहे प्रेम प्रसंग के मामले का समापन पिछले तीन दिनों से हो रहे हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद सोमवार को बाबा बैजनाथ मंदिर देवघर मे दोनों के शादी के गठबंधन मे बंध जाने के साथ हो गया.
बेलहर थाना मे पदस्थापित पी एस आई राजेश कुमार और चांदन थाना मे कार्यरत महिला कांस्टेबल स्वीटी कुमारी के बीच पिछले दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
एक तरफ जहां पी एस आई के घरवाले उक्त महिला कांस्टेबल से किसी भी हाल ने शादी नहीं कराने की जिद पर अड़े थे. वहीं महिला कांस्टेबल ने किसी भी सूरत में उक्त पी एस आई से ही शादी करने की ठान ली थी.
दोनों ही परिवारों के बीच पिछले तीन दिनों से हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा था. सोमवार की रात्रि देवघर स्थित बाबा बैजनाथ मंदिर मे दोनों प्रेमी युगल की राजी ख़ुशी दहेज रहित शादी करा दी गयी.
इस शादी में एसडीपीओ और चांदन थानाध्यक्ष सहित कई पुलिस पदाधिकारी और पुलिस कर्मी गवाह बने और दोनों के वैवाहिक बंधन मे बंध जाने की बधाई दी.