मथुरा । धोरेरा गांव में बीए की छात्रा पर युवक ने किया कुल्हाड़ी से हमला

धोरेरा गांव में बीए की छात्रा पर युवक ने कुल्हाड़ी से बोला हमला खून से लथपथ घायल युबती को सरकारी डॉक्टरों ने हायर सेंटर किया रेफर । सूचना पर एसपी सिटी मौके पर पहुंच गये फॉरेंसिक टीम ने साक्ष इकट्ठे किए । थाना जेत क्षेत्र के धोरेरा गांव में मां अपनी बेटी के साथ रह रही थी पिता और भाई घर पर नहीं थे तभी शुक्रवार को जब घर पर मां बेटी देर रात अकेली थी तो अज्ञात व्यक्ति ने युबती पर कुल्हाड़ि से उसकी गर्दन पर प्रहार कर दिया जिससे युबती गंभीर रूप से घायल हो गई। युबती की चीख सुनकर जब तक उसकी मां दौड़कर मौके पर पहुंची तब तक युवक मौके से फरार हो चुका था । तब मां ने पड़ोसियों को बुलाया और खून से लथपथ बेटी को जिला संयुक्त चिकित्सालय के लिए दोड पड़ी । यहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देख मथुरा के निजी हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया । युबती पर हुए हमले की सुचना मिलते ही एसपी सिटी डॉक्टर अरविंद कुमार, सीओ सदर, तथा थाना जेट पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई । मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने घायल युबती की मां से घटना की जानकारी लेने की कोशिश की लेकिन वह कुछ ना बता सकी । एसपी सिटी डॉ अरविंद कुमार ने शनिवार की सुबह 6:30 बताया कि युक्ति के कमरे से कुल्हाड़ी पड़ी मिली है और आसपास के सीसी कैमरो को खुलवाया जा रहा है। जल्दी युवक की पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा ।