पूर्व मंत्री शिव बहादुर सक्सेना ने फीता काटकर किया शुभारम्भ

पूर्व मंत्री  शिव बहादुर सक्सेना ने फीता काटकर  किया शुभारम्भ

रामपुर -- हरीश प्रजापति 

आज भारतीय जनता पार्टी रामपुर के कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के 46 में स्थापना दिवस के  अवसर पर भारत जनता पार्टी  रामपुर के सक्रिय सदस्य सम्मेलन शहर विधायक आकाश सक्सेना के पिताजी पूर्व मंत्री शिव बहादुर सक्सेना ने फीता काटकर  शुभआरंभ किया

सक्रिय सदस्य सम्मेलन में कारगिल विजय 1999 में भारत ने पाकिस्तान को परास्त कर विश्व में दिखाया भारत का अदम्य शौर्य और प्रदर्शनी में अनेकों महापुरुष के विषय में जीवन से लेकर  अंत तक बताया गया

स्टैचू ऑफ यूनिटी गुजरात में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 2018 में 143 बाई जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा को राष्ट्र को समर्पित कर दिया जिसे देखने एक दिन में 50000 पर्यटक पहुंचे