थानाध्यक्ष मैलानी निराला तिवारी सहित अन्य हमराह पुलिस कर्मीयो ने पेश की मानवता की मिशाल 

थानाध्यक्ष मैलानी निराला तिवारी सहित अन्य हमराह पुलिस कर्मीयो ने पेश की मानवता की मिशाल 

थानाध्यक्ष मैलानी निराला तिवारी सहित अन्य हमराह पुलिस कर्मीयो ने पेश की मानवता की मिशाल 
मैलानी खीरी -- लक्ष्मी कान्त  गुप्ता

दिनांक 06/04/25 को मैलानी से खुटार रोड स्थिति गाडी घाट 
जिन्द बाबा स्थान पर एक खडी कार मे मे लगभग दो घन्टे से अचेत अवस्था मे चालक सीट पर एक युवक के बैठे होने की सूचना पी आर वी 2866के जवानो को मिली सूचना पाकर पहुंची

पुलिस ने घटना की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी गई

सूचना पाकर थानाध्यक्ष निराला तिवारी व मुख्य आरक्षी जुल्फिकार सहित तमाम पुलिस कर्मी घटना स्थल पर पहुंच गए तबतक काफी मात्रा मे भीड एकत्र हो पुलिस कर्मीयो ने तत्काल कार के अगले दरबाजे को तोडकर बाहर निकाला

तथा पंखे से हवा करके मुह पर पानी की छीटे मारी साथ निजी चिकित्सक के ब्लेड प्रेशर की जाच की होती देर बाद युवक की हालत मे सुधार हुआ पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर उसके परिजन मोहम्मदी से चलकर घटना स्थल पर पहुंचे

तथा उन्होंने युवक का  नाम फहीम अख्तर पुत्र प्यारे अख्तर उमृ 28वर्ष निवासी मोहल्ला पूर्वी लखपेडा कस्बा मोहम्मदी जिला लखीमपुर खीरी बताया

साथ ही उन्होंने बताया कि उक्त युवक को बी पी समस्या बनी रहती है

तथा आज फहीम  कार से अपनी ससुराल जा रहा था समाचार लिखे जाने युवक के परिजन उसे लेकर अपने घर के लिया रवाना हो गये.