अब बाईपास से होकर नहीं गुजरेंगी रोडवेज बसें

अब बाईपास से होकर नहीं गुजरेंगी रोडवेज बसें

मथुरा। रोडवेज बसों के चालक-परिचालक निर्देशों के बाद भी अपनी मनमानी कर रहे हैं। इसकी शिकायतें क्षेत्रीय प्रबंधक तक पहुंचीं। इनका संज्ञान लेते हुए उन्होंने बाईपास से होकर बसों को ले जाने वाले चालक-परिचालकों को निर्देशित किया है कि यदि बसों को कस्बे के अंदर नहीं ले जाया गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। रोडवेज डिपो की बसें फरह, कोसीकलां, छाता, राया, नौहझील में अंदर नहीं जाती हैं। बस के चालक-परिचालक बसों को बाईपास से ही निकालकर ले जाते हैं। यात्रियों ने इसकी शिकायत क्षेत्रीय प्रबंधक से करते हुए बताया कि बस चालक मनमानी कर बसों को कस्बे के अंदर नहीं ले जाते हैं और बाईपास से होकर ही बसों को निकाल ले जाते हैं और रास्ते में सवारी को उतारकर चले जाते हैं। चालक-परिचालकों से कुछ भी कहने पर अभद्रता की जाती है। वहीं, परिवहन निगम की बसों के चालकों और परिचालकों को सभी स्टॉपेज से यात्रियों को उठाने और उतारने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि बस स्टेशन और स्टॉपेज से यात्रियों को निगम बसों से परिवहन सुविधाएं बेहतर उपलब्ध कराने में सफल हो सके। मदन मोहन शर्मा, एआरएम ने कहा, अभी चालक-परिचालक बसों को बाईपास से होकर निकाल ले जा रहे हैं। इसकी शिकायत मिलने के बाद सभी को निर्देश दिए हैं कि वह बसें कस्बे के अंदर लेकर जाएं और सवारियों को बैठाएं। ऐसा न करने पर कार्रवाई की जाएगी।