बिहार आगामी विधानसभा चुनावी मीटर घुम चुका है इसको लेकर विशेष समुदाय को लुभाने में राजनीतिक दलों की पार्टी जुट चुकी है

बिहार में आगामी विधानसभा चुनावी मीटर घुम चुका- है। इसको लेकर विषेष समुदाय को लुभाने में राजनीतिक दलो की पार्टी
जुट गई हैं।
भागलपुर सुलतानगंज वही , इसको लेकर खासकर कांग्रेस रमजान के पावन पर्व को लेकर, अपने विधानसभा क्षेत्र में दावतें ए इफ्तार पार्टी में शामिल हो कर हाजिरी लगा रहे।
एक तरफ जहां रोजेदारों से मिलकर कर हिन्दू, मुस्लिम एकता का संदेश दें रहे हैं। इफ्तार पार्टी में शामिल होकर मुबारक वाद दें रहे।
यह तक की चुनावी मुद्दे को लेकर सवालों से बच रहे हैं।
लेकिन विषेश शक्ति से लडने की बात कह रहे हैं। देश को बांटने वाले से लडने की बात कह रहे हैं। कही ना कही महागठबंधन के नेता सीधा भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हमला वर हो रहें हैं।
जी हां हम बात कर रहे हैं, सुलतानगंज विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी ललन कुमार की
सुलतानगंज के दिलगौरी में दावतें ए इफ्तार पार्टी में शामिल होने कांग्रेस प्रत्याशी ललन कुमार सहित महागठबंधन के नेता 23 मार्च को सुलतानगंज और 24 मार्च को शांहकुड दावतें ए इफ्तार पार्टी में हुचे थें।
जिसमें की महागठबंधन के कई दिग्गज नेता भी शामिल हुए थे ।
बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी ललन कुमार।
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं। और सुलतानगंज विधानसभा क्षेत्र से दो बार कांग्रेस से टिकट लेकर,अपना भाग्य आजमा चुके हैं। लेकिन दोनों बार जदयू उम्मीद वार से हार का सिखत खा चुके हैं।