गोंडवाना एक्सप्रेस में पुलिस की बर्बरता, यात्री को इस कदर पीटा हो गई मौत

मथुरा में भतीजे की शादी करके वापस मजदूरी के लिए निजामुद्दीन जा रहे 50 वर्षीय रामदयाल से ट्रेन में तैनात सुरक्षाकर्मी ने मारपीट कर दी, जिससे उसकी ट्रेन में ही मौत हो गई। मृतक के बेटे विशाल ने बताया कि वह अपने पिता रामदयाल के साथ निजामुद्दीन मजदूरी करने के लिए काम पर जा रहे थे। सोमवार शाम 7:30 बजे मध्यप्रदेश के ईशानगर स्टेशन से ललितपुर तक गीता जयंती एक्सप्रेस में बैठे थे। इसके बाद उन्होंने ललितपुर से निजामुद्दीन के लिए ट्रेन बदल कर गोंडवाना एक्सप्रेस में बैठ गए। आगरा निकलते ही जनरल कोच में पहुंचे। पुलिसकर्मी राम दयाल से बीड़ी पीने को लेकर मारपीट करने लगे। ट्रेन में सो रहे विशाल को अन्य यात्रियों ने जानकारी दी तो उन्होंने सुरक्षाकर्मियों से विनती की, लेकिन वह रामदयाल को मारते हुए स्लीपर कोच में ले गए। यहां भी सुरक्षाकर्मियों ने रामदयाल को पीटा। विशाल ने बताया कि मंगलवार सुबह 3:30 बजे ट्रेन जंक्शन पर पहुंची तो उन्होंने यहां से अपने पिता रामदयाल को उतार कर जंक्शन के चिकित्सकों को दिखाया तो उन्होंने मृत घोषित कर दिया। जीआरपी प्रभारी यादराम सिंह ने बताया कि रामदयाल गेट पर बीड़ी पी रहा था, तो सुरक्षाकर्मियों ने उन्होंने गेट बंद कर अंदर बैठने को कहा। इस दौरान रामदयाल की प्रथम दृश्य से हार्ट अटैक से मौत होने की संभावना लग रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो भी आएगा, उसे आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।