गोवर्धन की टंकी वाली गली में बंद कमरे में मिला शव

गोवर्धन की टंकी वाली गली में बंद कमरे में मिला शव

मथुरा। गोवर्धन थाना क्षेत्र की टंकी वाली गली के पास एक मकान में बुधवार को एक शख्स का शव पड़ा मिला। तेज दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो 55 वर्षीय व्यक्ति का शव कमरे में पड़ा था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज परिजन को सूचना दी। कोसीकलां के कोटवन निवासी सीटू ने बताया कि करीब 25 साल से उनके पिता लालचंद (55) गोवर्धन के टंकी वाली गली स्थित मकान में अकेले रहते थे। बुधवार को पुलिस से सूचना मिली कि उनके पिता की मौत हो गई है। पुलिस ने उन्हें बताया कि पिछले तीन दिन से वह कमरे में बंद थे। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था, जिसे तोड़कर अंदर प्रवेश किया गया। संभवतः बीमारी के कारण उनकी मौत हुई है। उन्होंने बताया कि उनके पिता लालचंद और मां मोनवती में 25 साल पहले झगड़ा हो गया था। इसके बाद उनकी मां बच्चों को लेकर कोटवन स्थित मायके में आ गईं। यहां उन्होंने मकान बनाया और रहने लगे। बताया कि उनके पिता शराब पीने के आदी थे। शराब के नशे में ही उनका मां से झगड़ा हुआ था। पिछले चार माह पहले ही उनकी बहन कविता की सगाई हुई। सगाई में भी पिता शामिल नहीं हुए।