पहलगाम में हमले के बाद जम्मू से आने वाली सभी ट्रेनों की चेकिंग

पहलगाम में हमले के बाद जम्मू से आने वाली सभी ट्रेनों की चेकिंग

मथुरा। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा पर्यटकों पर किए गए हमले के बाद रेलवे जंक्शन पर मंगलवार को रेलवे सुरक्षा बल ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर दिया। जंक्शन पर जम्मू से आनी वाली झेलम एक्सप्रेस, जम्मू तवी और मालवा एक्सप्रेस में आरपीएफ ने ट्रेन के आते ही चेकिंग कर यात्रियों से जानकारी ली। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक अवधेश गोस्वामी ने बताया कि पहलगाम में हमले के बाद सुरक्षा बढ़ा दी है। उन्होंने बताया कि जंक्शन पर आने वाली प्रत्येक ट्रेन में सुरक्षा को मजबूत किया गया। मंगलवार दोपहर के बाद स्टेशन पर लगातार आरपीएफ ने अप-डाउन लाइन पर आने वाली सभी ट्रेनों में विशेष सुरक्षा देखी। उधर, जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक, दो और तीन के अलावा अन्य पर भी निगरानी आरपीएफ की टीम लगातार कर रही है।

इधर, एसएसपी श्लोक सिंह के निर्देश पर जिले भर में संदिग्धों व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग की गई। सातों सर्किल इंचार्ज चेकिंग में जुट गए। डीएसपी के साथ ही कोतवाली प्रभारी और चौकी प्रभारियों ने भी अपने-अपने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। सीओ सिटी भूषण वर्मा ने जीआईसी कॉलेज तिराहा पर बैरियर लगाकर चेकिंग की। इसके अलावा भूतेश्वर चौराहा, डैंपियर नगर, विकास बाजार, भरतपुर गेट, डीग गेट, मसानी तिराहा आदि पर भी चेकिंग की गई। इस दौरान 20 के करीब नशेबाज, तीन सवारी और बिना हेलमेट चालकों के चालान किए।