सपा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर हमला

आगरा। सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आवास पर हमला सब मिलीभगत से हुआ है। करणी सेना द्वारा सोशल मीडिया पर सपा सांसद के आवास पर हमले की बातें की जा रही थीं। उसके बाद भी प्रशासन सोया हुआ था। पुलिस द्वारा करणी सेना को तीतर बितर करने के लिए जो लाठीचार्ज सांसद के आवास पर किया गया। वह लाठीचार्ज पुलिस द्वारा सपा सांसद के आवास पर घुसने से पहले एमजी रोड पर भी किया जा सकता था लेकिन प्रशासन ने पहले कुबेरपुर से लेकर सांसद आवास हरिपर्वत तक करणी सेना को जुलूस के रूप में आने दिया। जब करणी सेना के कार्यकताओं ने आवास पर आकर हमला कर दिया, ख़ूब तोड़ फोड़ कर ली, उसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया। करणी सेना के कार्यकताओं को कुबेरपुर से लेकर एमजी रोड तक के बीच में कहीं भी रोका जा सकता था लेकिन पुलिस ने ऐसा नहीं किया। अब दलित सांसद के आवास पर हमले का मुद्दा संसद में खूब जोर शोर से उठेगा। मुस्लिम समाज से उठी बात राणा सागा से होते हुए अब दलित राजनीति पर आ गई।