ब्रांडेड कंपनी के नाम पर बेच रहा था पानी की नकली बोतल

मथुरा। वृंदावन में परिक्रमा मार्ग स्थित श्याम कुटी क्षेत्र में शुक्रवार की शाम एक ब्रांडेड कंपनी के नाम की पानी की नकली बोतल बेचने की शिकायत पर कार्रवाई हुई। मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण और खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर छापा मारते हुए संबंधित दुकान को सील कर दिया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ज्ञानपाल सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि इस दुकान पर ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली पानी बेचा जा रहा है। मौके से पानी की कई बोतलें बरामद की गईं, जिन्हें जांच के लिए लैब में भेजा गया है। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी मोहर सिंह और जितेंद्र के साथ-साथ विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता (जेई) दिनेश कुमार भी शामिल रहे। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही क्षेत्र में इस तरह की गतिविधियों पर नजर रखने और सख्त कदम उठाने की बात कही गई है।