थाना हाईवे पुलिस एवं बदमाश के बीच हुई मुठभेड़, दौराने पुलिस मुठभेड़ बदमाश घायल

थाना हाईवे पुलिस एवं बदमाश के बीच हुई मुठभेड़, दौराने पुलिस मुठभेड़ बदमाश घायल

मथुरा। थाना हाईवे पुलिस एवं बदमाश के बीच हुई मुठभेड़, दौराने पुलिस मुठभेड़ बदमाश को गिरफ्तार किया। थाना हाईवे पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मु0अ0सं0- 432/2025 धारा-192 (2),352, 351(2),109 बीएनएस थाना हाईवे में वांछित अभियुक्त सुनील पुत्र सुभाष निवासी अमर कॉलोनी थाना हाईवे, जो अभी पुलिस की गिरफ़्तारी से बचने हेतु गोवर्धन की तरफ जाने वाला है। मुखबिर की सूचना के आधार पर गुलमोहर कॉलोनी के पास गोवर्धन जाने वाली सड़क पर हाईवे पुलिस द्वारा 03:52 बजे चेकिंग की जा रही थी। पुलिस द्वारा संदेह होने पर एक मोटरसाईकिल सवार को रोका गया तो एक व्यक्ति पुलिस की गाड़ी देखकर अचानक मोटरसाइकिल मोड़कर मोड़ कर भागने लगा, तभी अचानक फिसल कर गिर गया। पुलिस टीम से अपने आप को घिरता हुआ देख उसके द्वारा पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया । पुलिस द्वारा पेड़ों की आड़ से अपने बचाव में फायर किया गया जिसमें उक्त बदमाश के पैर में गोली लगी और वहीं पर गिर पड़ा। घायल अवस्था में उसे गिरफ्तार कर इलाज हेतु चिकित्सालय भेजा गया है l अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।