16 लाख रुपयों की अवैध स्मैक के साथ फिल्मी स्टाइल में तस्करी करता तस्कर गिरफ्तार ।

16 लाख रुपयों की अवैध स्मैक के साथ फिल्मी स्टाइल में तस्करी करता तस्कर गिरफ्तार ।

16 लाख रुपयों की अवैध स्मैक के साथ फिल्मी स्टाइल में तस्करी करता तस्कर गिरफ्तार ।

विकासनगर 
अमित रावत

सहसपुर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर सभावाला क्षेत्र से एक बड़े नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है । 
तस्कर के कब्जे से भारी मात्रा में 51 ग्राम से अधिक स्मैक बरामद हुई है

जिसकी कीमत 16 लाख रुपयों से अधिक आकी ही जा रही है ।


पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के  मिर्जापुर क्षेत्र से स्मैक खरीद कर लाया था ।


ये शातिर नशा तस्कर फिल्मी स्टाइल में अवैध स्मैक को सहारनपुर के स्थानीय नशा तस्करों से खरीद कर चावल के नए कट्टों में छुपा कर उन पर टेप से निशान लगा कर बस के जरिए देहरादून भेजता था ।


 जिसके बाद फोन पर अपने साथियों से संपर्क कर कट्टों को रास्ते में ही उतरवा लेता था ।


  अभियुक्त के ऊपर पहले भी नशा तस्करी से संबंधित NDPS एक्ट में कई मुकदमे दर्ज है ।
पकड़ा गया नशा तस्कर भूरा विकासनगर के कुंजा ग्रांट का रहने वाला है।

जो नशे की इस बड़ी खेप को नशे के आदी लोगों को महंगे दामों पर  बेचने की फिराक में था ।

लेकिन उससे पहले ही पुलिस के हफ्ते चढ़ गया पुलिस में अभियुक्त के खिलाफ NDPS एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को सलाखों के पीछे भेज दिया ।


 पुलिस इस मामले में कुछ अन्य नशा तस्करों को भी तलाश लगी है