रामपुर के शाहबाद तहसील के लेखपाल की करतूत अमीर पैसे वाले सम्पन्न आदमी का ही बना डाला कम आय का प्रमाण पत्र

अमीर कम आय के प्रमाण पत्र से हासिल की आगनवाडी की नौकरी 

रामपुर के शाहबाद तहसील के लेखपाल की करतूत अमीर पैसे वाले सम्पन्न आदमी का ही बना डाला कम आय का प्रमाण पत्र

रामपुर के शाहबाद तहसील के लेखपाल की करतूत अमीर पैसे वाले सम्पन्न आदमी का ही बना डाला कम आय का प्रमाण पत्र 

अमीर की पुत्र वधू ने कम आय के प्रमाण पत्र से हासिल की आगनवाडी की नौकरी 

रामपुर - विजेंद्र कश्यप -- रामपुर की तहसील शाहबाद के गाँव सहविया खुर्द का है मामला यहाँ रहने वाले भीमसेन ने अपने पुत्र का आय का प्रमाण पत्र बनबाया

मौजूदा लेखपाल से सांठ गाँठ कर आय का प्रमाण पत्र कम धनराशि का बनबा लिया  

भीमसेन की पुत्र वधू ने इस आय प्रमाण पत्र का उपयोग आगनवाडी की नौकरी पाने के लिए सुन्योजित तरीके से किया 

लेखपाल ने धनी और संपन्न आदमी का आय प्रमाण पत्र चंद रुपयों के लिए रिपोर्ट लगा दी. और तहसील प्रसाशन ने आय प्रमाण पत्र जारी कर दिया जिससे पिंकी पत्नी विजय सिंह ने आगनवाडी की नौकरी हासिल कर ली 

गाँव के और आवेदन कर्ताओं ने इस पर आपत्ति की प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी रामपुर को किया तहसील प्रशासन ने जाँच भी की पर नतीजा सिफर ही रहा

दो बार जाँच के बाद भी लेखपाल को और कानूनगो को बचाने के चक्कर में तहसील कर्मचारियों ने अपने लेखपाल के पक्ष को मजबूत कर दिया और निरीह गरीब हक बाले आवेदन कर्ताओं को उनके अधिकार से वंचित करा दिया  

आपको बता दें रामपुर जनपद के जिलाधिकारी अपनी इमानदार और स्वच्छ छवि के लिए जाने जाते है त्वरित कार्यवाही के लिए सोशल मिडिया के माध्यम से जनपदवासियों से जुड़े रहते है 

इसके बाबजूद भी तहसील के एक लेखपाल ने वेखौफ़ पैसे लेकर आय प्रमाण पत्र में गलत रिपोर्ट लगा कर खेल कर दिया 

ग्रामवासियों और एक समाज सेवी ने इस प्रकरण में मुख्यमंत्री पोर्टल पर और जिलाधिकारी से शिकायत की है अब देखते है गेंद किसके पाले में जायेगी 

क्या लेखपाल के खिलाफ कार्यवाही होगी

क्या आय का फर्जी प्रमाण पत्र निरस्त होगा ये समय बतायेगा 

देखते है जिलाधिकारी रामपुर इस प्रकरण में क्या फैसला लेते हैं