बडे ही हर्षोल्लास के साथ अदा की उदुल फितर की नमाज़

मैलानी खीरी - लक्ष्मी कान्त गुप्ता
नगर मैलानी मे तिराहा बाईपास के निकट स्थिति ईदगाह मे पेश इमाम द्वारा मुकर्र वक्त पर अदा की गई ईदुल फितर की नमाज़ बडे ही शान्ति पूर्वक अदा की गई
साथ ही अपनने मुल्क मे अमन चैन वरकत व सलामती व हिफाज़त के लिए अल्लाह से दुआ मांगी गयी
नमाज अदाएगी के उपरांत सभी लोगो ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारक बाद दी
इस मौके पर समाज सेवी भवानी शंकर माहेश्वरी अधिशाषी अधिकारी आर के चौधरी व सपा नेता नरेश यादव व पूर्व चेयरमेन पति नीरज बाजपेई तथा पूर्व चेयरमैन पति जगदीश प्रसाद सभा सद विजय कुमार सोनी ने सभी लोगो से गले मिलकर ईद की मुबारक बाद दी
इस मौके पर दिलशाद हुसेन बब्बू भाई जुल्फिकार हुसेन अंसारी राशिद अंसारी लियाक़त अली गनी भाई अबरार भाई सरताज भाई मुजीब परवेज जाकिर फिरोज लल्ला भाई सहित तमाम लोग मौजूद रहै्