बरसाना में सेवानिवृत्ति करनल से ठगी करने वाली युवती भरतपुर से गिरफ्तार

मथुरा। बरसाना में करीब ढाई माह पहले सेवानिवृत्त कर्नल से बरसाना में ठगी को अंजाम देने वाली युवती को भरतपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले की जांच कर रही बरसाना पुलिस आज युवती को बरसाना लाएगी। तीन दिन पूर्व ही पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया था। गुरुग्राम की गांधी नगर कॉलोनी के रहने वाले सेना से सेवानिवृत्त कर्नल ने तीन दिन पहले बरसाना थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। बताया था कि जीवन साथी डॉटकॉम के माध्यम से उनकी मुलाकात मनी शर्मा नाम की लड़की से हुई थी। 11 जनवरी को मनी ने उन्हें मिलने के लिए बरसाना बुलाया था, जहां दोनों एक होटल में ठहरे। इसके बाद भाई के एक्सीडेंट का बहाना बनाकर लड़की उन्हें बस स्टैंड लेकर पहुंची। यहां एक बोलेरो कार में बैठाकर उनके साथ मारपीट की और तमंचे के बल पर अश्लील वीडियो भी बनाए। इतना ही नहीं रिश्तेदारों को फोन कर रुपये भी वसूले। इसके साथ ही होटल में फोन कर पर्स और बैग भी मंगा लिया। कर्नल ने बताया कि आरोपी व उसके साथी पर्स में रखे 12 हजार रुपये, डेबिट कार्ड और गले की चेन व अन्य कागजात लूट ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। थाना प्रभारी राजकमल सिंह ने बताया जांच के दौरान पता चला कि आरोपी मनी शर्मा को राजस्थान के भरतपुर जिले के थाना उद्योग नगर में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अब युवती को बरसाना लाएगी। इसके लिए कार्रवाई की जा रही है।