आरोपी बैंक कर्मी को पुलिस ने भेजा जेल

मथुरा। वृंदावन के ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर में दान पेटिका से चोरी करने वाले को पुलिस ने जेल भेज दिया है। इस मामले में मंदिर प्रबंधक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। मंदिर प्रबंधक मनीष शर्मा ने बताया कि शनिवार को कोर्ट सिविल जज ज्यूडिशियल के आदेश पर मंदिर के दान पेटी में आई एग्रीकल्चर की गिनती की जा रही थी, उसी दौरान गिनती के दौरान केनरा बैंक के लोन विभाग के फील्ड ऑफिसर नवोन्वेष सक्सेना पर मर्चेंट की चोरी करने का शक हुआ। इसके बाद मंदिर के आयुक्त और प्रबंधक ने पुलिस की सहायता से समुद्र निकाला तो फंस गया। उसके पास से 500-500 के 218 नोट और 200-200 के 98 नोट बरामद हुए। वह यह नोट ब्लैक में छुपे हुए थे। पूछताछ के दौरान अभिनव ने स्वीकार किया कि वह कई दिनों से चोरी कर रहा था। पुलिस को उसने पहले बताया कि घर में रुपए रखे हुए हैं, फिर बैंक में ही अलमारी में रखा जाना बताया। पुलिस ने उसके केबिन में बनी अलमारी से बैग बरामद किया, जिसमें आठ लाख 55 हजार 300 रुपये थे। पुलिस ने कुल मिलाकर 9 लाख 83 हजार 900 रुपये बरामद किये। पुलिस में रविवार को नवजात को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल विभाग के आदेश दिए गए।