खेत से ले गये गेहूं निकाल कर पुलिस ने नही की कोई कार्यवाही

खेत से ले गये गेहूं निकाल कर पुलिस ने नही की कोई कार्यवाही
रामपुर से विजेंद्र कश्यप
पटवाई : थाना क्षेत्र के गांव खिरका निवासी शबनम के खेत से कुछ लोग गेहूं निकाल कर ले गए
उनका आरोप है कि मैंने अपने खेत पर गेहूं काट के रखे हुए थे
जिनको बुधवार को रात्रि में गांव के कुंवर सिंह व कुछ लोग उनके खेत से गेहूं निकाल कर ले गये है
जब पीड़िता ने उनसे कहा तो गंदी-गंदी गाली देकर मारने पीटने तैयार हो गए|
जिसकी शिकायत पीड़िता ने पटवाई थाने जाकर तहरीर दी है
जिसे 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस ने नही की कोई कार्यवाही