मथुरा वृंदावन। बीकॉम की छात्रा को युवक के साथ पकड़ा

मथुरा वृंदावन।  बीकॉम की छात्रा को युवक के साथ पकड़ा

मथुरा। वृंदावन में कोतवाली की रंगजी मंदिर पुलिस चौकी क्षेत्र की रहने वाली बीकॉम की छात्रा को एक युवक फुसलाकर ले गया। छात्रा के पिता पुलिस के चक्कर लगाते रहे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इधर, पिता ने सोशल मीडिया पर वीडियो डाला, इसके बाद हिंदूवादी संगठन एकत्रित होने लगे।मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के कारण पुलिस दौड़ी और युवती व युवक को सोमवार को पकड़ लिया। पुलिस दोनों को लेकर वृंदावन रवाना हो गई है। 21 वर्षीय बीकॉम अंतिम वर्ष की छात्रा 24 मार्च को ब्यूटी पार्लर से लौटते समय लापता हो गई। छात्रा ब्यूटी पार्लर का संचालन कर अपने परिवार का पालन पोषण करती है। साथ ही अपनी शिक्षा को भी आगे बढ़ा रही है। देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजन को चिंता हुई। उन्होंने खोजबीन की तो पता चला कि मांट निवासी साहिल खान नामक युवक उनकी बेटी को ले गया है। पीड़ित पिता ने 26 मार्च को थाने में साहिल के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज करा दी, लेकिन पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया। हिंदूवादी संगठन के पीड़ित के पक्ष में खड़े होने के बाद पुलिस ने मामला बढ़ता देखा तो युवती और आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी। बताया जाता है कि पुलिस ने बनारस से युवती को बरामद कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है। सीओ सदर संदीप सिंह ने बताया कि दोनों को पकड़ लिया है। पुलिस दोनों को लेकर वृंदावन आ रही है। यहां युवती के 164 के बयान होंगे इसके बाद ही पता चलेगा कि युवती अपनी मर्जी से गई या उसे फुसलाकर ले जाया गया।