ब्रेकिंग न्यूज़ : स्कूल की मनमानी पर डीएम सख्त बोले अगले सप्ताह होगी बैठक

मथुरा। स्कूलों की मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए छात्र अभिभावक कल्याण संघ ने अमर उजाला की खबर का संज्ञान लेते हुए आवाज बुलंद की और जिलाधिकारी सीपी सिंह को ज्ञापन सौंपा। नियमों को दरकिनार करते हुए स्कूलों में ही बच्चों की यूनिफॉर्म, कोर्स की सजी दुकानों को बंद कराने, तय दुकान से ही कोर्स मिलने के खेल को रोकने और प्रतिवर्ष रजिस्ट्रेशन के नाम पर वार्षिक शुल्क वसूलने पर लगाम लगाने के लिए मांग की।
जिलाधिकारी सीपी सिंह ने कहा कि किसी स्थिति में अभिभावकों को उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने अगले सप्ताह अभिभावकों, स्कूल संचालकों, प्रबंधन, जिला विद्यालय निरीक्षक को बुलाकर जिला शुल्क नियामक समिति की बैठक आयोजित कराने का आश्वासन दिया। ज्ञापन के माध्यम से संघ के संस्थापक शशि भानु गर्ग ने मांग की कि सभी स्कूलों में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू हो। एक कक्षा में अलग-अलग सेक्शन बना कर मानकों से अधिक बच्चों को बैठाने पर रोक लगे। संघ के अध्यक्ष हेमेंद्र गर्ग ने बताया कि विद्यालयों के कंडम वाहनों में बच्चों को बैठाने पर सख्ती की जाए। कुछ वाहन तो ऐसे हैं जिनमें गैस किट भी लगी है। मानकों के विपरीत बच्चों को इन वाहनों में बैठाया जा रहा है। सरकारी नियमावली के तहत स्कूलों का वार्षिक ऑडिट कराया जाए। इस मौके पर महामंत्री जगत बहादुर अग्रवाल, पराग अग्रवाल, सचिन अरोरा, आशीष वर्मा, सचिन चौधरी, आशीष गर्ग, श्रीकांत गुप्ता आदि रहे।