आधुनिक मशीनों से मथुरा में यमुना की सफाई प्रयागराज के तर्ज पर की जाएगी

मथुरा। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में घटिया सड़क निर्माण, जाम और बिजली आपूर्ति का मुद्दा गूंजता रहा। सांसद और विधायकों ने जिम्मेदारों को जमकर फटकार लगाई। साथ ही व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रयास करने के निर्देश दिए।
सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद हेमा मालिनी की अध्यक्षता में दिशा की बैठक आयोजित हुई। सह अध्यक्ष राज्यसभा सांसद तेजवीर सिंह व विधायकगण पहुंचे थे। जैसे ही बैठक शुरू हुई तो लोक निर्माण विभाग द्वारा घटिया सड़क निर्माण कराए जाने और जाम का मुद्दा बैठक में गूंजने लगा। सांसद हेमा मालिनी ने शहर में बढ़ रही जाम की समस्या का मुद्दा उठाया। साथ ही परिक्रमा मार्ग पर बेहतर व्यवस्थाएं करने और अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। इस पर नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के साथ ही परिक्रमा मार्ग पर फसाड लाइटिंग और वॉल पेंटिंग का काम किया जा रहा है। विधायक मांट राजेश चौधरी ने लोक निर्माण विभाग को घटिया सड़क निर्माण कराने पर जमकर खरी-खरी सुनाईं। विधायक पूरन प्रकाश ने भी राष्ट्रीय राजमार्ग पर होने वाले जलभराव समेत अन्य समस्याओं को उठाया। सांसद हेमा मालिनी ने जल जीवन मिशन के कार्यों के बाद सड़कों की मरम्मत कर उन्हें सही कराए जाने के निर्देश दिए। इसके अलावा मथुरा-बरेली मार्ग निर्माण कार्य की प्रगति में तेजी लाने, आयुष्मान कार्ड योजना के तहत पात्रों को निशुल्क उपचार दिलाने, वृंदावन में नए विद्युत उपकेंद्र बनाने और निर्बाध बिजली आपूर्ति देने के आदेश दिए। बैठक में महापौर विनोद अग्रवाल, एमएलसी ओमप्रकाश सिंह, योगेश नौहवार, मंत्री प्रतिनिधि नरदेव चौधरी, डीएम चंद्रप्रकाश सिंह, सीडीओ मनीष मीना, एसडीएम सदर निशा, एडीएम प्रशासन विजय शंकर दुबे, परियोजना निदेशक एके उपाध्याय समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। प्रयागराज की तरह मशीनों से होगी यमुना की सफाई दिशा की बैठक में यमुना सफाई पर भी चर्चा हुई। नगर आयुक्त ने बताया कि यमुना सफाई के लिए काम किया जा रहा है। जल्द ही प्रयागराज में आधुनिक मशीनों से गंगा की सफाई की तर्ज पर ही यमुना की सफाई कराई जाएगी।