गैस सिलेंडर के बड़े दामों से महिलाएं नाराज

मथुरा। रसोई गैस सिलिंडर के दामों में 50 रुपये की बढ़ोतरी होने से महिला वर्ग नाराज है। गृहणियों का कहना है कि ये बढ़ोतरी गलत है और इससे रसोई का बजट बिगड़ेगा। उन्होंने कहा कि पहले तो खाने में तड़का लगाना महंगा था अब तो पकाना भी महंगा हो गया है। केंद्र सरकार ने सोमवार से घरेलू सिलिंडर के दामों में 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। पहले 812.50 रुपये का सिलिंडर मिलता था अब यह मंगलवार से 862.50 रुपये का मिलेगा। जिले में गैस एजेंसी के संचालकों का कहना है कि सोमवार शाम को सिलिंडर के दामों में बढ़ोतरी हुई है। नई कीमत मंगलवार सुबह से लागू हो जाएगी। उधर, महिलाओं का कहना है कि सरकार सब्सिडी पहले ही बंद कर चुकी है, जबकि सिलिंडर के दाम भी नियमित अंतराल पर बढ़ाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एकतरफ सरकार खाना बनाने के लिए हर घर गैस पहुंचाने का दम भर रही है तो दूसरी ओर सिलिंडर के दाम बढ़ाकर गरीब आदमी की पहुंच से इसे दूर कर रही है। महिलाओं ने सरकार से बढ़े हुए दाम वापस लेने की मांग की है। इंडियन गैस एजेंसी के संचालक गणेश चतुर्वेदी ने बताया कि सोमवार से घरेलू गैस सिलिंडर में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। महिलाओं ने कहा, पहले सरकार खाते में सब्सिडी डालती थी। अब वह भी न के बराबर रह गई है। रसोई गैस के दाम और बढ़ा दिए हैं जो गलत है। इसे वापस लेना चाहिए।