रोडवेज बस में ज्वलनशील पदार्थ लेकर नहीं जा सकेंगे यात्री

मथुरा। अब रोडवेज बसों में ज्वलनशील पदार्थ नहीं ले जा सकेंगे।
परिवहन निगम के अधिकारियों ने गर्मी को देखते हुए बुधवार से इसकी कवायद शुरू कर दी है। बस स्टैंड से निकलने वाली सभी बसों में निगरानी भी रखी जा रही है। स्टेशन इंचार्ज ने नए रोडवेज बस स्टैंड से निकलने वाली बसों में अग्निशमन यंत्रों को चेक किया।रोडवेज के अधिकारियों ने बताया कि अप्रैल में सूर्य के तेवर तल्ख हो रहे हैं। अधिकारियों ने यात्री सुविधाओं के इंतजाम करने के लिए तैयारियों की पड़ताल शुरू कर दी।
बुधवार को एआरएम के निर्देशन में स्टेशन इंचार्ज राजेंद्र चतुर्वेदी ने बस स्टैंड से निकलने वाली सभी बसों की चेकिंग कर उसमें अग्निशमन यंत्रों को जांचा। उन्होंने कहा कि गर्मी लगातार बढ़ रही है चालक-परिचालक को निर्देश दिए हैं कि बसों में कोई ज्वलनशील पदार्थ यात्री लेकर नहीं जा सकेंगे। एआरएम मदन मोहन शर्मा ने बताया कि डिपो से वर्तमान में 172 बसें संचालित हो रही हैं। सभी बस स्टाफ को सख्त निर्देश दिए हैं कि कोई यात्री किसी तरह की ज्वलनशील सामग्री लेकर सफर नहीं करे। यदि कोई ले जाता मिलता है तो कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि कार्यशाला से निकलने वाली सभी बसों में ठीक से अग्निशमन यंत्रों को चेक कर उन्हें रवाना किया जाए।