कार्यालय में रखी पुस्तकें ,स्कूल के बच्चे कर रहे हैं इंतजार

मथुरा। परिषदीय विद्यालयों में एक अप्रैल से नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो गया है, लेकिन बच्चों के हाथ में किताबें नहीं पहुंची हैं। कक्षा चार से आठवीं तक की किताबें करीब 10 दिनों से मुख्यालय और बीआरसी कार्यालयों में रखी हैं। बच्चों को इंतजार है कि स्कूलों में किताबें आएं तो वे अपनी पढ़ाई शुरू करें। जिले के 1536 परिषदीय विद्यालयों में करीब 1,18,233 छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इन विद्यार्थियों को सरकार द्वारा निशुल्क किताबें उपलब्ध कराई जाती हैं। एक अप्रैल से नया शिक्षा सत्र शुरू हो चुका है। नौ दिन बीत चुके हैं। बच्चों को वितरित होने वाली किताबें कार्यालयों में बंद हैं और स्कूलों में बच्चों को ज्ञान दिया जा रहा है। विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों की हीलाहवाली तो कहीं वाहनों का इंतजाम नहीं होने की वजह से किताबें विद्यालयों तक नहीं पहुंच पाई हैं। नया सत्र शुरू होने से पहले विभागीय अधिकारी दावा कर रहे थे कि एक सप्ताह के भीतर सभी स्कूलों में किताबें पहुंच जाएंगी। सुनील दत्त, बीएसए ने कहा, मथुरा, नंदगांव और राया इन तीन बीआरसी पर किताबें नहीं पहुंची हैं। अन्य सभी बीआरसी पर पुस्तकें पहुंचाई जा चुकी हैं। सभी बीईओ को स्कूलों तक किताबें पहुंचाने के लिए निर्देशित किया है। कक्षा एक से तीन तक की पुस्तकें अभी जिले में नहीं आई हैं। कब तक आएंगी, जानकारी नहीं है।