कोलगामा तांती टोला में ग्रामीण सड़क छत्ती गस्त होने से जल नल की पाइप फटने से,घर में दूषित पानी पीने को मजबूर

शंकर कुमार यादव - उप सम्पादक
भागलपुर सुलतानगंज प्रखंड के तिलकपुर पंचायत के कोलगामा तांती टोला में ग्रामीण सड़क छत्ती गस्त होने से जल नल की पाइप फटने से,घर में दूषित पानी पीने को मजबूर हैं।
वही देखा जाए तो लोगो का कहना हैं।
ग्रामीण सड़क बनने के दौरान बीच-बीच नाली निर्माण किया गया है।उसी नाली में सात निश्चय योजना के तहत पाइप बिछाकर,हर घर में जल नल का कनेक्शन दिया गया था।
ग्रामीणों ने यह भी कहा कि ट्रेक्टर से दिन भर ट्रेक्टर से
मिट्टी भरा गाड़ी, सुबह से लेकर रात के 7,8 बजे तक आना जाना लगा रहता है।
इसी दबाव के वजह से नाली क्षतिग्रस्त हुआ है। और पानी का पाइप फट गया।
ग्रामीणों का यह कहा,कई बार ट्रेक्टर चालक को बोला गया। लेकिन कुछ भी सुनें को तैयार नहीं हैं। फिर भी अधेड़ से चल रहा बालू गाड़ी।
आऐ जानते हैं दूषित पानी पीने को मजबूर क्यों है ग्रामीण,बदबू पानी में क्यों चल रहे ग्रामीण,