भागलपुर -- शंकर कुमार यादव - उप सम्पादक
नारायणपुर के भवानीपुर थानाक्षेत्र की एक विवाहिता महिला को पुलिस ने बरामद किया है.
खगड़िया जिले के भरतखण्ड थानाक्षेत्र अंतर्गत बुधनगर निवासी सावन कुमार पर वादी ने उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया था.
थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने अपहृता को बरामद कर अपहरणकर्ता, जो विधि बालक है, को निरूद्ध किया. बरामद महिला का चिकित्सीय जांच कराने के बाद न्यायालय में प्रस्तुत किया गया.
जिले के नारायणपुर में भवानीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से तीन बच्चे की मां प्रेमी संग फरार होने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में पीड़ित पति ने मंडल के नारायणपुर निवासी प्रिंस कुमार यादव के विरुद्ध भवानीपुर ओपी में आवेदन देकर शादी की नियत से पत्नी का अपहरण का केस दर्ज कराया है।
आरोप है कि पांच सितंम्बर को वो बहला-फुसलाकर उसकी पत्नी को कहीं ले गया है। तीन बच्चों के साथ वो थाने का चक्कर लगा रहा है।
चार दिनों से लगातार थाना का चक्कर लगा रहा पीड़ित बार-बार अपने तीन बच्चों की रोने-बिलखने की दुहाई देता नजर आ रहा है। वो प्रेमी संग फरार पत्नी की बरामदगी का गुहार पुलिस पदाधिकारी से कर रहा है। मामले में थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया की कांड की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी है।