मुरादाबाद में अल्लाह की बारगाह में झुके लाखों सिर, मांगी तरक्की और अमन चैन की दुआ

एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।

मुरादाबाद में अल्लाह की बारगाह में झुके लाखों सिर, मांगी तरक्की और अमन चैन की दुआ

मुरादाबाद जिले में ईद-उल-फितर का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह ईदगाह में ईद की नमाज अदा की गई।

ईदगाह के मैदान से लेकर आसपास के क्षेत्र में लगभग लाखों मुसलमानों ने अल्लाह की बारगाह में सिर झुकाया और मुल्क की तरक्की व अमन-चैन के लिए दुआ की।

इसके बाद सभी ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।

एसएसपी सतपाल अंतिल और जिला अधिकारी अनुज कुमार ने ड्रोन कैमरे से नमाजियों की निगरानी की।

इस बीच बड़ी संख्या में लोगों ने नमाज निकल जाने पर हंगामा किया और जमकर नारेबाजी की।

एसपी सिटी रणविजय सिंह ने उनको समझाकर शांत कराया और शहर इमाम से बात कर ईद की नमाज को ईदगाह में अदा करवाया।

नमाजियों का आरोप था पुलिस प्रशासन ने उन्हें सुबह 7.30 बजे के समय यह कहकर रोक दिया कि ईदगाह में जगह नहीं है। जबकि ईदगाह में जगह खाली थी।

फिलहाल जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने शांतिपुर तरीके से दो बार में ईद उल फितर की नमाज को अदा करवाया है।

 

इस मौके पर सपा सांसद रुचि वीरा ने लोगों से मिलने के लिए पहुंची थी। रुचि वीरा नमाजियों से मिलने के लिए पुलिस से नोंकझोंक करती हुई नजर आई है।