दवा लेकर लौट रहे वाइक व अज्ञात डी सी एम की आमने सामने टक्कर मे एक वाइक सवार की मौत दूसरा गम्भीर रुप से जख्मी

दवा लेकर लौट रहे वाइक व अज्ञात डी सी एम की आमने सामने टक्कर मे एक वाइक सवार की मौत दूसरा गम्भीर रुप से जख्मी

 दवा लेकर लौट रहे वाइक व अज्ञात डी सी एम की आमने सामने टक्कर मे एक वाइक सवार की मौत दूसरा गम्भीर रुप से जख्मी 
पलिया खुटार -- लक्ष्मी  कान्त गुप्ता 

मैलानी के सीमावर्ती जिला शाहजहापुर   के थाना क्षेत्र खुटार के अंतर्गत आने वाली कठिना पुलिया पर पीलीभीत से दवा लेकर वाइक पर सवार होकर घर वापस  जा रहे नीरज पुत्र छत्र पाल उम्र 35 वर्ष तथा व्यास मणि पुत्र फूल सिह उम्र 30 वर्ष निवासी गण चूरा टांडा थाना भीरा जिला लखीमपुर खीरी की घायल व्यास के बताने के मुताबिक मैलानी की तरफ से आ रही अज्ञात डी सी एम से जबरदस्त टक्कर हो गयी

घटना की सूचना पाकर डायल 112पी आर वी के पुलिस कर्मीयो ने तत्काल 108एम्बुलेंस बुलाकर घायलो  को निकट वर्ती सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खुटार भिजवाया जहाँ नीरज को चिकित्सको मृत घोषित कर दिया तथा दूसरे का उपचार जारी है

घटना की सूचना पाकर खुटार व मैलानी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी खुटार पुलिस द्वारा फरार अज्ञात डी सी एम तलाश व अग्रिम कार्रवाही शुरु कर दी है घटना की सूचना पाकर पीडित परिजन भी मौके पर पहुंच गये थे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था ्