लेडी गैंग ने घर मे घुसकर लूट को दिया अंजाम।

लेडी गैंग ने घर मे घुसकर लूट को दिया अंजाम।
लक्ष्मी कान्त गुप्ता -- लखीमपुर खीरी।
एंकर -लखीमपुर खीरी में एक लूट की अनोखी वारदात हुई , तीन महिलाओं ने एक घर में घुसकर चाकू के दम पर लूट कर डाली ,लूट की सूचना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया पुलिस ने आनन फानन में घेरा बंदी कर तीनों महिलाओं को थ्री व्हीलर ऑटो के सहित गिरफ्तार कर लिया,लेडी गैंग की सरगना ने जनपद शहजहापुर से एक ऑटो बुक कराया और लखीमपुर खीरी पहुचकर लूट जैसी वारदात को अंजाम दे डाला।
मामला लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली क्षेत्र के शिवालय मोहल्ले का है जहां पर तीन महिला एक घर में घुस गई घर में महिला और बच्चे थे तीनों महिलाओं ने चाकू के दम पर घर में रखा सोना चांदी और जेवर पर हाथ साफ कर मौके से फरार हो गई यह तीनों महिलाएं एक थ्री व्हीलर में बैठकर आई थी और इस थ्री व्हीलर में लूटपाट करने के बाद मौके से फरार हो गई पुलिस को इस बात की जब सूचना दी गई तो पुलिस ने घेराबंदी कर ऑटो चालक पुरुष और तीनों महिलाओं को गोल्डन स्क्वायर के पास से गिरफ्तार किया।
सदर कोतवाली के क्षेत्राधिकार रमेश कुमार का कहना है तीनों महिलाओं ने चाकू के दम पर एक घर में घुसकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया इनके साथ एक पुरुष और तीनों महिलाओं को ऑटो के साथ गिरफ्तार कर लिया है यह गिरोह काफी शातिर है,और पहले भी अलग,अलग जनपदों में इनके द्वारा कई घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका हैं लेडी गैंग पर पहले से कई आपराधिक मुक़द्दमे भी दर्ज हैं अब इनसे इनसे सख्ती से पूछताछ की जा रही है साथ ही इनका अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है