20 रुपये के लिए दुकान पर हुई कहासुनी, दुकानदार के स्टाफ ने ग्राहक को मार दिया चाकू, हालत गंभीर ,जांच में जुटी पुलिस।

20 रुपये के लिए दुकान पर हुई कहासुनी, दुकानदार के स्टाफ ने ग्राहक को मार दिया चाकू, हालत गंभीर ,जांच में जुटी पुलिस।
सुपोल - शंकर कुमार यादव - उप सम्पादक
पिपरा थाना क्षेत्र के पिपरा बाजार में सनसनीखेज घटना घटी है। जहां एक जनरल स्टोर दुकानदार के लोगों ने मामूली कहासुनी पर ग्राहक को चाकू मारकर घायल कर दिया है।
घटना में घायल शख्स को इलाज के लिए CHC में भर्ती कराया गया है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना में घायल ग्राहक दुबियाही पंचायत निवासी मो शमीम ने कहा कि वो सामान खरीदने पिपरा बाजार आये थे। उन्होंने एक दुकान से सामान ख़रीदा। जिसका विल 220 रुपया हुआ।
कहा कि उन्होंने 200 रुपये दुकानदार के पे फोन पर भुगतान कर दिया। और दुकानदार से 20 रुपये छोड़ देने की बात कही।
लेकिन दुकानदार 20 रुपये छोड़ने पर राजी नहीं हुए। जिसके बाद दोनों में कहासुनी हुई। घायल मो समीम ने आरोप लगाया है कि इसी बात पर दुकानदार के स्टाफ ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी।
कहा कि वो किसी तरह जान बचाकर दुकान से बाहर निकला। आरोप है कि इसी बीच दुकानदार के स्टाफ ने उसपर चाकू से प्रहार कर दिया। जिसमें उसके हथेली पर गहरा जख्म हो गया है।
घटना के बाद दुकान के समीप लोगों की भीड़ उमड़ गई। इसी बीच घटना की सूचना किसी ने पिपरा पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरा भेजा।
जहां अस्पताल में मौजूद डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार कर घायल मो समीम को बेहतर इलाज के लिये बाहर रेफर कर दिया है। घटना के बाद तनाव का आलम है।
इस बाबत पीपरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। मामले की जांच की जा रही है।