चलती ट्रक में अचानक लगी ,बीच सड़क पर धू धू कर जली ट्रक

भागलपुर -- शंकर कुमार यादव - उप सम्पादक
चलती ट्रक में अचानक लगी ,बीच सड़क पर धू धू कर जली ट्रक
ट्रक ड्राईवर की सुज बूझ से बची जान। गाड़ी की लगी लम्बी कतार।
भागलपुर औद्योगिक थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के समीप बाय पास पर चलती ट्रक में अचानक आग लग गई।
देखते ही देखते ट्रक बीच सड़क पर धु धु कर जलने लगी. चालक और उपचालक ने जल्दी ट्रक से किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई ,
मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुची।
तब जाकर तकरीबन 1 घंटे की कड़ी मस्कत के बाद आग पर काबू पाया गया
जब तक आग बुझाता तब तक ट्रक जलकर राख हो चुका थीं ।इस आग की घटना से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लगी लंबी कतारे लग गई।
वही जिस ट्रक गाड़ी में आग लगी है वह झारखंड की गाड़ी है
जिसका नंबर है J H 18.M 2358. इस ट्रक के मालिक सकरी गली साहिबगंज के रहने वाले धनंजय यादव का बताया जा रहा हैं