पालिया पहुंचे जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, किया बढ़ परियोजनाओं का लोकार्पण

पालिया पहुंचे जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, किया बढ़ परियोजनाओं का लोकार्पण

पालिया पहुंचे जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, किया बढ़ परियोजनाओं का लोकार्पण


लखीमपुर खीरी -- लक्ष्मी कात गुप्ता

लखीमपुर खीरी जिले के तराई इलाके में लगातार बाढ़ अपना कहर बरपा रही थी जिसकी रोकथाम को लेकर लगातार पलिया विधानसभा के भाजपा विधायक कर रोमी साहनी प्रयास कर रहे थे, इसी को लेकर बृहस्पतिवार को अपने तय कार्यक्रम के अनुसार जल शक्ति एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने पलिया पहुंचे। यहां उन्होंने 22 करोड रुपए की बाढ़ परियोजनाओं का लोकार्पण अवश्य शिलान्यास किया । उन्होंने यहां शारदा नदी के रेल पुल के पास आयोजित कार्यक्रम में अपस्ट्रीम और डाउन स्ट्रीम में चैनेलाइजेशन के कार्य का शुभारंभ किया। इसके अलावा पूरे जिले में जल शक्ति विभाग की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास भी किया। इसमें पलिया में शारदा नदी में होने वाले कार्य को भी पूजन के बाद शुरू कराया है। जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेश में बाढ़ नियंत्रण और सिंचाई विभाग की चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारियां दीं। उन्होंने कहा की नेपाल से पानी आता है तो अच्छी बात है उसके लिए हमें सुरक्षित करना है कि किसी प्रकार से किसी को कोई कठिनाईना हो । बाढ़ आने पर करोड़ों रुपए का व्यापार एवं किसानों  को भारी नुकसान झेलना पड़ता है l ऐसे में पलिया को बचाने की मुहिम तेज की गईं है।इसके बाद स्वतंत्र देव सिंह पलिया विधायक रोमी साहनी के आवास पर पहुंचे जहां पर उनका भव्य स्वागत किया गया इस दौरान उन्होंने होने वाली समस्याओं को लेकर बात की और उनको दूर करने का प्रयास की भी बात कही ।
 इस दौरान सदर विधायक योगेश वर्मा, गोला विधायक अमन गिरि, पलिया विधायक रोमी साहनी, धौरहरा विधायक विनोद शंकर अवस्थी, लखनऊ मंडल की कमिश्नर रोशन जैकब, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा के साथ बाढ़ खंड के बड़ी संख्या में अधिकारी भाजपा नेत्री गुरमीत कौर व मैलानी नगर पंचायत अध्यक्ष पतिसमाज सेवी भवानी शंकर माहेश्वरी सहित तमाम भाजपा कार्यकर्त्ताओ सहित तमाम लोग मौजूद रहै।