रोडवेज व कार की आमने सामने से हुई टक्कर मे कार सवार लगभग आधा लोग जख्मी 

रोडवेज व कार की आमने सामने से हुई टक्कर मे कार सवार लगभग आधा लोग जख्मी 

मैलानी  खीरी - लक्ष्मी कान्त गुप्ता

रोडवेज व कार की आमने सामने से हुई टक्कर मे कार सवार लगभग आधा लोग जख्मी 

हादसों का कहर अब रुकने का नाम नही ले रहा है ताजा मामला मैलानी से पलिया रोड पर ग्राम कुरियानी के बरेली से रुहेलखण्ड डिपो की रोडवेज बस जोकि पलिया की तरफ जा रही थी

उसी पलिया की तरफ से आ रही कार जिसमे चालक सहित छः लोग कार मे सवार होकर गुडगाव के बेदाता हास्पिटल जा रहै कार सवारो मे नारायण 56वर्ष मधु 45वर्ष स्मृति 10 को जिला अस्पताल शाहजहांपुर रेफर कर दिया गया

जासू आठ वर्ष तथा प्यारु वर्ष का इलाज सी एच सी खुटार मे चल रहा है

तथा चालक प्रेम चन्द्र के हलकी चोटे आई है  

आमने सामने हुई टक्कर मे जख्मी लोगो को तत्काल पुलिस ने एम्बुलेंस 108 से तत्काल सी एच सी खुटार भिजवा दिया गया सभी कार सवार नेपाल राष्ट्र के धनगढी से गुडगाँव जा रहै थे

घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष निराला तिवारी उप निरिक्षक तेज बहादुर सिह उप निरिक्षक प्रेमचंद सहित तमाम पुलिस कर्मी घटना स्थल पर पहुच गए

तथा दोनो वाहनों को पुलिस ने कब्जे मे लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी हे

समाचार लिखे जाने तक घटना से सम्बंधित किसी भी तरफ से कोई भी प्रार्थना पत्र नही मिला था.