किसान पहचान पत्र अब जनप्रतिनिधियों को भी बनवाना होगा

मथुरा। किसान पहचान पत्र (फार्मर रजिस्ट्री) अब कृषि भूमिधर जनप्रतिनिधियों को भी बनवानी होगी। इसके लिए भारत सरकार कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने सभी राज्यों के जिलाधिकारी को पत्र भेजा है। पत्र में बताया कि मंत्री, सांसद, विधायक को भी फार्मर रजिस्ट्री में पंजीकरण कराना होगा। इसके साथ ही वह क्षेत्र में किसानों को फार्मर रजिस्ट्री के लिए जागरूक करेंगे। जिला कृषि रक्षा अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री में पंजीकरण के लिए लगातार जिलाधिकारी के निर्देशन में कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में 3.11 लाख लोगों की फार्मर आईडी बननी है। इसमें अबतक 1.44 लाख लोगों की बन चुकी है। किसान फार्मर आईडी बनवाकर सभी सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। आईडी बनने से किसानों के कई कार्य आसानी हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में अबतक 1.30 करोड़ किसानों ने आगे आकर फार्मर रजिस्ट्री में पंजीकरण कराया है इन्हीं किसानों को आगामी 20वीं पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त मिलेंगी। जिला कृषि अधिकारी अश्विनी कुमार सिंह ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री में पंजीकरण कराने वाले किसानों को ही अब केसीसी पर ऋण मिलेगा। अगर इसमें किसानों ने देरी की तो कई योजनाओं से वंचित रह जाएंगे।