संत को ब्लैकमेल कर मांग रहे थे चौथ रिपोर्ट दर्ज

संत को ब्लैकमेल कर मांग रहे थे चौथ रिपोर्ट दर्ज

मथुरा। वृंदावन थाना क्षेत्र में एक संत को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। आरोपी संत से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांग रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।।जानकारी के अनुसार वृंदावन के एक आश्रम में रहने वाले संत ने आरोप लगाया है कि मध्य प्रदेश के दतिया निवासी देवेंद्र कुशवाह उर्फ देव अपने दो साथियों के साथ कई बार आश्रम में रुका था। इस कारण से उनसे नजदीकी हो गईं। वह उनसे उधार धनराशि ले चुका था, जिसे वापस नहीं कर रहा है। 17 मार्च को सुबह 5:00 बजे, जब वह राधावल्लभ महाराज की मंगला आरती में शामिल होने जा रहे थे, उसी समय देवेंद्र कुशवाह और उसके साथी उनसे मिले और गालियां देते हुए 5 लाख रुपये की चौथ की मांग की। उन्होंने धमकी दी कि अगर वह उनकी बात नहीं मानेगा तो झूठा अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर देंगे। उन्हें जान से मारने की धमकी दी है।