परिवहन विभाग द्वारा सीज हुई ई रिक्शा से बैटरी कंट्रोलर गायब

*परिवहन विभाग द्वारा सीज ई रिक्शे से चार बैटरी और कंट्रोलर पार*
*पार्किंग पर तैनात पुलिस कर्मी नहीं दे रहे कोई संतुष्ट जवाब*
*पीड़ित रिक्शा चालक ने दी वृंदावन कोतवाली में तहरीर*
वृंदावन - परिवहन विभाग द्वारा लगभग एक माह पूर्व सीज किए गए ई रिक्शे से पुलिस की मौजूदगी बैटरी और कंट्रोलर चोरी हो जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित ई रिक्शा मालिका ने रिक्शे से चोरी हुए सामान की तहरीर वृंदावन कोतवाली में दी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मंगलवार को वृंदावन कोतवाली पहुंचे ग्राम अकरबपुर थाना छाता निवासी दिगम्बर ने बताया कि वह ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। 16 अप्रैल को वह वृंदावन में ई रिक्शा चलाने के लिए आया था। उसी दौरान परिवहन विभाग द्वारा सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।
चेकिंग के दौरान कागजी कमी होने पर उसके ई रिक्शे को सीज कर मल्टीलेवल पार्किंग में खड़ा करा दिया गया।
एक माह बाद जब वह न्यायालय से रिलीज आर्डर लेकर पार्किंग पर पहुंचा तो, वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उक्त पार्किंग पर खड़ा रिक्शा दिखाने से इनकार कर दिया। जब वह पुनः अपनी कागजी कार्यवाही पूरी कर वहां पहुंचा तो पता लगा कि उसके रिक्शे में लगी चार बैटरी और कंट्रोलर रिक्शे से गायब है।
पीड़ित के अनुसार वह कई दिन से चौकी और पार्किंग के चक्कर लगा रहा है। लेकिन पार्किंग पर तैनात पुलिस कर्मी उसे कोई संतुष्ट जवाब नहीं दे रहे है।
जिससे मजबूर होकर उसे कोतवाली की शरण लेनी पड़ी है। पीड़ित के अनुसार रिक्शे में लगी बैटरी और कंट्रोलर के चोरी होने से उसे आर्थिक क्षति पहुंची है। पीड़ित ई रिक्शा चालक ने उक्त मामले में पुलिस के उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।